Bangladesh will face South Africa at the Sheikh Zayed Stadium in Abu Dhabi in the Super 12 of the ICC T20 World Cup 2021, Bangladesh is out of the race for the semi-finals of the T20 World Cup after losing three consecutive matches, while South Africa's The team remains in the race for the semi-finals, South Africa captain Temba Bavuma won the toss and chose to bowl first. Took a brilliant catch.
आइसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 के सुपर 12 में अब से कुछ देर में बांग्लादेश का सामना साउथ अफ्रीका से अबूधाबी के शेख जायद स्टेडियम में हुआ, बांग्लादेश की टीम लगातार तीन मैच हारकर टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल की रेस से बाहर है, जबकि साउथ अफ्रीका की टीम सेमीफाइनल की रेस में बरकरार है, साउथ अफ्रीका के कप्तान तेंबा बवुमा ने टास जीतकर इस मैच में पहले गेंदबाजी चुनी, पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही और 35 रन पर टीम ने 5 विकेट गंवा दिए थे, इस दौरान रेजा हेन्ड्रिक्स ने एक शानदार कैच पकड़ा ।
#T20WC2021 #SAvsBAN #ReezaHendricks